Aries

image
image
image
image
image
image

May 2024
Aries MONTHLY HOROSCOPE

rashi-icon

स्वास्थ्य + ऊर्जा - नए कार्य का अवसर मिलने की पूरी संभावना कही जाएगी। सामान्य से बेहतर स्वास्थ्य तथा ऊर्जा के कारण आप प्रत्येक कार्य को अच्छे ढंग से करने में सफलता प्राप्त करने में सफल कहें जायेगें। नवीन कार्य के अवसर प्राप्त होने के साथ पुराने लम्बित कार्य भी इच्छा के अनुसार सफल हो सकते हैं। भगवान शिव का जलाभिषेक आपको सफल बनाने में सहायक कहा जाएगा।

पारिवारिक सुख - घर के सदस्यों के मन में आपके प्रति नकारात्मक सोच समाप्त हो सकती है तथा सभी सदस्य किसी कार्य विशेष को लेकर सहमत की स्थिति में आ सकते हैं । जिससे आपको सामान्य सुख प्राप्त हो सकता है

सफलता - आज के दिन आपको चल रहे कार्यों में जहां सामान्य से बेहतर सफलता प्राप्त होने के संकेत कहे जाएंगे वहीं नौकरी अथवा व्यवसाय में नए अवसर के लिए किए जारहे प्रयास में भी सफलता मिलने के संकेत कहे जाएंगे। सफलता का सूचकांक सामान्य से बेहतर होने के कारण आज आंशिक रूप से शेयर बाजार में भी सफलता प्राप्त होने की संभावना कही जाएगी।

अचानक लाभ - शेयर बाजार अथवा जोखिम भरे निवेश से आज आपको अचानक लाभ होने की स्थिति बन सकती है। मित्र अथवा जीवनसाथी के द्वारा भी किसी कार्य के पूर्ण होने पर अचानक लाभ हो सकता है।

यात्रा तथा साझेदारी - पार्टनरशिप तथा यात्रा के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा कहा जाएगा। किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए की जाने वाली आज की यात्रा सफल हो सकती है तथा साझेदारी में लाभ के साथ अवसर प्राप्त होने की भी संभावना कही जाएगी।

भाग्य का सहयोग - मन की निराशा समाप्त होगी अपने लोगों का सहयोग मिलेगा पूर्व के किए हुए कार्य का लाभ भी प्राप्त हो सकता है। भाग्य के अच्छे सहयोग से न केवल चल रहे कार्यों में बेहतर परिणाम प्राप्त होगा अपितु नए कार्य की प्राप्ति भी संभव है।

दांपत्य सुख / लव लाइफ - मनः स्थिति के अच्छे ना होने के कारण आज गृहस्थ जीवन में उदासी महसूस कर सकते हैं तथा जीवनसाथी से भी थोड़ा खिंचाव का योग दिखाई देता है। यदि आप रिलेशनशिप में है तो अपने साथी पर विशेष ध्यान देंगे अन्यथा आज विवाद की स्थिति के योग बन रहे हैं।