surya-garhan

दिनांक 30 अप्रैल 2022 को इस वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है। इस दिन शनिवार तथा अमावस्या होने के कारण इसे शनिश्चरी अमावस्या के नाम से भी जाना जाएगा।

30 अप्रैल की मध्यरात्रि को बारह बजकर 18 मिनट से प्रारंभ होकर प्रातः 4:00 बज कर 10 मिनट तक सूर्य ग्रहण का प्रभाव होगा। यद्यपि 30 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा तथा किसी भी प्रकार का शुभ अथवा अशुभ प्रभाव सूर्य ग्रहण के कारण नहीं प्राप्त होगा। भारतवर्ष में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस सूर्य ग्रहण से नहीं किसी विशेष लाभ की संभावना कहीं जाएगी और नही हानि की। यद्यपि इस वर्ष का यह पहला सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका तथा प्रशांत महासागर , अटलांटिक आदि क्षेत्रों में पाया जाएगा परंतु वहां के जातकों को निश्चित रूप से सूर्य ग्रहण के समय रखे जानेवाली सावधानियों को ध्यान रखना चाहिए तथा स्वच्छता , सफाई , मंत्र जप आदि का प्रयोग करना चाहिए।

सूर्य ग्रहण के कारण प्रभावी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए राशिगत आधार पर फल निम्न वत प्राप्त होगा।

  • मेष

    शारीरिक पीड़ा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में रुकावट एवं बदनामी का भय हो सकता है।वृष अध्ययन के प्रति लापरवाही, माता को शारीरिक कष्ट एवं विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है ।

  • वृष

    अध्ययन के प्रति लापरवाही, माता को शारीरिक कष्ट एवं विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है ।

  • मिथुन

    अचानक आलस्य के कारण जहां कार्य बाधित हो सकता है वही अधिक व्यय के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है।

  • कर्क

    परिवार के सुख में कमी की संभावना के साथ-साथ शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है।

  • सिंह

    आत्मविश्वास में कमी, अचानक दुर्घटना तथा हानि की संभावना कही जाएगी।

  • कन्या

    अचानक अधिक जिम्मेदारियों के कारण व्यय की स्थिति का बनना तथा परिवार में असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

  • तुला

    आर्थिक स्थिति में सुधार तथा शत्रुओं पर विजय की संभावना कहीं जाएगी।

  • वृश्चिक

    पिता के स्वास्थ्य में खराबी के कारण मानसिक तनाव , नौकरी में परिवर्तन तथा प्रोन्नति में समस्या उत्पन्न हो सकती है।

  • धनु

    मन में निराशा, भाग्य के असहयोग के कारण कार्य में विफलता तथा उच्च रक्तचाप से संबंधित समस्या आ सकती है।

  • मकर

    प्रत्येक कार्य में बाधा , दुर्घटना ,अचानक भूमि का विवाद आर्थिक कष्ट की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है ।

  • कुंभ

    प्साझेदारी के व्यवसाय में हानि , चल रहे व्यापार में अचानक गिरावट , जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता आदि का सामना करना पड़ सकता है।

  • मीन

    शत्रु पर विजय, पुराने लंबित कार्यों में सफलता, रोग का समापन, नौकरी की प्राप्ति व इच्छित स्थानांतरण आदि संभव है।