reality-of-mangal-dosh-hindi

मंगल दोष की वास्तविकता

ज्योतिष से के प्रति थोड़ी भी जिज्ञासा रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति "मंगल दोष" के विषय मे अवश्य जानता है। उसे यह ज्ञात है कि बालक तथा कन्या के विवाह के पूर्व इस दोष का मिलान अवश्यक होता है। आम जनमानस से लेकर ज्योतिषी तक यह जानते हैं की जन्म कुंडली में जब मंगल प्रथम, चतुर्थ , सप्तम, अष्टम तथा द्वादश भाव में स्थित होता है तो मंगल दोष प्रदान करता है।

इन भाव में बैठकर मंगल, दोष क्यों प्रदान करता है? दांपत्य जीवन पर इसका किस प्रकार प्रभाव पड़ता है ? यह किस प्रकार दांपत्य जीवन के लिए योगकारी अथवा विनाशकारी होता है? इन तथ्यों का वास्तविक कारण अज्ञानता के अभाव में ज्योतिषी से लेकर जनमानस तक नहीं जानते। ज्योतिष जगत में व्याप्त इस अज्ञानता को समाप्त करने हेतु पं राजेश तिवारी ने हजारों जन्मांगो के अध्ययन के बाद इसकी वास्तविक वैज्ञानिकता को अपनी पुस्तक "मंगल दोष का विज्ञान" में स्पष्ट किया है। प्रस्तुत है पुस्तक का कुछ अंश।

मूलतः किसी पुरुष के जन्मांग में जिस प्रकार मंगल पुरुषत्व एवं ऊर्जा का मूल है ठीक उसी प्रकार स्त्री के जननांग में भी उसके हारमोंस तथा कामेच्छा पर सीधा नियंत्रण रखता है। अतः किसी बालक अथवा कन्या के जन्मांग में इसका संतुलन गृहस्थ जीवन की स्वस्थता के लिए प्रथम आवश्यकता के रूप में लिया जाना चाहिए।

भारतीय ज्योतिष में मनीषियों ने मंगल दोष का भेद जानने हेतु भिन्न-भिन्न सूत्रों का प्रतिपादन किया है। इन सूत्रों के अंतर्गत यह पूर्ण स्पष्ट किया गया है कि जन्म कुंडली में प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम एवं द्वादश भाव में बैठा मंगल, मंगली बनाता है परंतु इन भाव में बैठकर वह मंगल दोष भी प्रदान करता है, यह बिल्कुल असत्य है। इन भाव में बैठकर वह राशिगत अवस्था, लग्न की कारकता, उस पर पड़ने वाले ग्रहों की दृष्टि आदि के अनुसार मंगल दोष कर सकता है तथा नहीं भी कर सकता है। अतः मात्र इन भाव में मंगल की उपस्थिति को मंगल दोष समझ लेना सरासर गलत है ।

इस तथ्य को स्पष्ट करने हेतु मनीषियों ने "मंगल दोष परिहार" नामक अनेक कल्याणकारी सूत्रों का प्रतिपादन भी किया है। लेकिन आजकल ज्योतिषीगण अपने स्वार्थ में मात्र इन भाव में स्थित मंगल को देखकर ही मंगल दोष की भविष्यवाणी कर देते हैं तथा संबंधित व्यक्ति को डरा धमका कर पूजा-पाठ यंत्र, कवच आदि के द्वारा धन अर्जन करने का प्रयास करते हैं।

यहां यह बता देना परम आवश्यक है कि प्रति 100 जातकों में लगभग 42 जातक मंगली होते हैं परंतु इन 42 मंगली जातकों में मंगली दोष मात्र 5 से 6% लोगों में ही होता है। अतः मात्र मंगल को लग्न, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम एवं द्वादश भाव में देखकर मंगली दोष वाला बताना निश्चय ही शास्त्र का निरादर एवं परम असत्य है।

reality-of-mangal-dosh

Reality of Mangal Dosha

Every person who has a little curiosity about astrology definitely knows about "Mangal Dosh". It is known to him that before the marriage of a child and a girl, it is necessary to reconcile this Dosh. From common people to astrologers, it is known that when Mars is occupied in the first, fourth, seventh, eighth and twelfth house in the birth chart, then Mars gives dosha.

Why does Mars, occupying in these houses, give Dosha? How does it affect married life? How is it beneficial or destructive for married life? In the absence of ignorance, the real reason for these facts is not known from the astrologer to the public.

To end this ignorance prevailing in the world of astrology, Pt. Rajesh Tiwari has clarified its real scientificity in his book "Vigyan of Mangal Dosh" after studying thousands of births. Here are some excerpts from the book.

Basically, just as Mars is the root of masculinity and energy in a man's genitals, in the same way, in a woman's genital too, it has direct control over her hormones and libido. Therefore, its balance in the birth of a child or girl should be taken as the first requirement for the health of the householder's life.

In Indian astrology, sages have rendered different sources to know the difference of Mangal Dosha. Under these sutras, it has been made clear that Mars occupying in the first, fourth, seventh, eighth and twelfth house in the birth chart makes Mangli, but occupying in these houses also gives Mangal Dosha, this is absolutely untrue. Occupying in these houses, he may or may not have Mangal dosha,its depends on the zodiacal state, the yogic position of the ascendant, the aspect of the planets falling on him, etc. Therefore, it is absolutely wrong to consider the presence of Mars in these houses as Mangal dosha.

To clarify this fact, mystics have also rendered many welfare formulas called "Mangal Dosh Parihar". But nowadays astrologers in their selfishness predict Mangal Dosh only by looking at Mars located in these houses and try to earn money by intimidating the concerned person by worshiping, yantra, armor etc.

It is absolutely necessary to mention here that out of every 100 natives, about 42 native are Mangali, but in these 42 mangli ones, Mangli dosha occurs only in 5 to 6 of the native. Therefore, seeing only Mars in the ascendant, fourth, seventh, eighth and twelfth house, to say that it is inauspicious is definitely disrespectful to the scriptures and the ultimate untruth.