Valentine's_Day_in_the_year_2022_will_be_wonderful

वर्ष-2022 में वैलेंटाइन डे "अद्भुत" होगा

वर्ष 2022 का योग 6 आता है । अंक 6 का नेतृत्व शुक्र नामक ग्रह करता है। जिसे प्रेम, आनन्द, रोमांस, सौंदर्यता, भोग एवं ऐश्वर्य का कारक ग्रह माना जाता है। अंक शास्त्र के अनुसार यह वर्ष प्रेम करने वालों के लिए अत्यंत लाभकारी होने के साथ-साथ जीवन को प्रेममय बनाने वाला कहा जाएगा।

यद्यपि प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है परंतु इस वर्ष अर्थात 2022 का स्वामी शुक्र होने के कारण युवक व युवतियों के अतिरिक्त हर उम्र के लोगों के अंदर प्रेम के भाव के प्रखर होने की संभावना कहीं जाएगी। संपूर्ण विश्व में कष्ट में पड़े हुए लोगों को सहायता करने के लिए लोग जहां आतुर दिखेंगे वही प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न संकट में भी लोग प्रेम पूर्वक मदद करने के लिए उत्सुक दिखाई देंगे । शुक्र सौंदर्यता, स्वच्छंदता तथा ऐश्वर्य का ग्रह होने के साथ-साथ प्रेम का मूल कारक भी होता है । इस वर्ष शुक्र के अधिक प्रभाव के कारण युवक एवं युवतियों के बीच प्रेम के स्वीकारोक्ति की अधिकता होने के साथ-साथ स्वतंत्र निर्णय लेने की प्रवृत्ति भी बढ़ने के संकेत कहे जा सकते हैं। शुक्र राक्षसों का गुरु कहा जाता है परंतु यह बहुत संस्कारों से जुड़ा हुआ ग्रह नहीं कहलाता। जिसके परिणामस्वरूप युवक एवं युवतियों के बीच जात -पात के बंधन टूटने, विवाह के लिए स्वतंत्र निर्णय की तरफ बढ़ने एवं कुरीतियों के भी टूटने की संभावनाएं अधिक कई जाएंगी।

अधिकांशतः यह मान्यता है कि वैलेंटाइन डे पश्चिमी देशों में युवक एवं युवतियों को एक दूसरे के प्रति समर्पण तथा प्रेम को व्यक्त करने का सुंदर अवसर है। जो कुछ हद तक सत्य भी प्रतीत होता है। लेकिन वैलेंटाइन डे मात्र युवक व युवती के बीच ही प्रेम के अभिव्यक्ति का दिवस है यह सत्य नहीं है। मूलतः यदि हम इस के इतिहास में जाए तो स्पष्ट हो जाता है कि वास्तव में संत वैलेंटाइन तथा जेलर के पुत्री के बीच के पावन प्रेम को समाज में रेखांकित करने के लिए यह यह पवित्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। यदि हम वैलेंटाइन डे के मुख्य दो पात्रों संत वैलेंटाइन तथा जेलर की पुत्री के बीच के प्रेम को समझने का प्रयास करें तो स्पष्ट हो जाता है कि इस दिन का महत्व तथा संदेश क्या है? जेलर की लड़की अंधी थी जो लगभग नियमित रूप से जेल में बंद संत वैलेंटाइन से मिलने आती थी। एक दिन संत वैलेंटाइन ने अपने आध्यात्मिक ऊर्जा के प्रभाव से उसकी अंधी आंखों को स्पर्श कर उसके जीवन में प्रकाश भर गया दीया अर्थात उसका अंधापन समाप्त कर दिया। धीरे- धीरे दोनों एक दूसरे से पावन प्रेम करने लगे। इन दोनों के प्रेम में कहीं भी वासना का स्पर्श नहीं देखा जा सकता। अर्थात वैलेंटाइन डे का स्पष्ट संदेश -एक दूसरे के प्रति पावन प्रेम की अभिव्यक्ति को कहा जा सकता है।

Valentine's_Day_in_the_year_2022_will_be_wonderful

Valentine's Day in the year 2022 will be "wonderful"

The sum of the year 2022 is 6. Number 6 is led by a planet named Venus. Which is considered the planet of love, joy, romance, beauty, enjoyment and opulence. According to numerology, this year will be said to be very beneficial for the lovers as well as making life loving.

Although Valentine's Day is celebrated on 14th February every year, but this year i.e. 2022 being the lord of Venus, apart from young men and women, there will be a possibility of intensifying the feeling of love among people of all ages. Where people will be eager to help the people who are in trouble all over the world, people will also be eager to help lovingly in the crisis arising out of natural calamity. Apart from being the planet of beauty, freedom and opulence, Venus is also the root factor of love. Due to the more influence of Venus this year, along with the more confessions of love between young men and women, the tendency to take independent decisions can also be said to increase.

Venus is said to be the guru of demons, but it is not called a planet associated with many rituals. As a result of which the possibilities of breaking the bonds of caste between young men and women, moving towards independent decision for marriage and breaking the evils will be many more.

It is generally believed that Valentine's Day is a beautiful occasion for young men and women in Western countries to express their devotion and love to each other. Which appears to be true to some extent. But Valentine's Day is only a day of expression of love between a young man and a girl, this is not true. Basically, if we go into the history of this, then it becomes clear that in fact, this holy day started to be celebrated in the society to underline the sacred love between Saint Valentine and Jailor's daughter. If we try to understand the love between the main two characters of Valentine's Day, Saint Valentine and the Jailer's daughter, then it becomes clear that what is the significance and message of this day? The jailer's girl was blind who almost regularly used to visit the jailed Saint Valentine. One day Saint Valentine touched his blind eyes with the effect of his spiritual energy and filled his life with a lamp that means he ended his blindness. Gradually, both of them started loving each other with pure love. The touch of lust cannot be seen anywhere in the love of these two.

That is, the clear message of Valentine's Day - can be said to be an expression of pure love for each other.